कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगढ़ा में एक विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका की पहचान गायत्री देवी पति अशोक यादव के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के मायके वालों और स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में थाना पहुंचे और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. मृतका की मां कटाही थाना नवलशाही निवासी रजिया देवी (पति देवनारायण यादव) ने कोडरमा थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है मैं अपनी बेटी गायत्री देवी का विवाह वर्ष 2022 में हिन्दू रीति रिवाज से बेलगढ़ा निवासी अशोक यादव (पिता स्व छट्ठू महतो) के साथ कि थी, शादी के छह माह बाद मेरी बेटी के पति अशोक यादव, भैसुर महरु यादव, राजकुमार यादव सभी मिलकर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते रहते थे. 24 अक्तूबर को मेरे पास फोन आया कि तुम्हारी बेटी का तबियत खराब है, जल्दी से आ जाइये नहीं तो कुछ भी हो सकता है. इसके बाद मैं अपने परिजनों के साथ अपनी बेटी के ससुराल बेलगढ़ा पहुंची तो देखा कि मेरी बेटी खटिया पर लेटी है. उसने बताया कि मेरे साथ मेरी गोतनी मंजू देवी, फूलमती देवी, सास सभी मिलकर पेट में मारा है और जबरन जहर पिला दिया है. इस दौरान मायके के परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण मृतका का शव लेकर थाना पहुंचे. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया. थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

