20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया़ अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह कर रही थीं.

प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया

शहर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया़ अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह कर रही थीं. अभियान में एसडीओ के अलावा नगर प्रशासक अंकित गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सोनी, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार व अन्य शामिल थे़ इस दौरान ओवरब्रिज के नीचे दोनों ओर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. विशेषकर कन्हैया मिष्ठान के समीप जमे अस्थायी दुकानदारों को प्रशासन ने हटाया. बुधवार को ही एसडीओ रिया सिंह ने दुकानदारों को हटने का निर्देश दिया था. गुरुवार को इन्हें हटा दिया गया़ अभियान के क्रम में बावर्ची फास्ट फूड सहित कई अस्थायी दुकानों को भी हटाया गया़ इसके अलावा धर्मेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, जितेन्द्र होटल से 500-500 रुपये का जुर्माना वसूला गया़ वहीं टीम ने सड़क पर खड़े वाहनों पर ऑन स्पॉट फाइन किया. इससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. डीटीओ विजय सोनी ने नंबर प्लेट विहीन टोटो वाहनों की जांच की और कई टोटो को थाने भेज दिया. डीटीओ ने कहा कि नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बिना नंबर प्लेट वाले टोटो को जब्त कर थाने भेजा गया है़. हम ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए लगातार निगरानी करेंगे.

स्मार्ट बाजार के सामने अवैध रूप से लगे ठेलों को हटाने का निर्देश

अभियान के दौरान एसडीओ रिया सिंह ने कहा कि जनहित में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा़ सड़क और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करना हमारा दायित्व है़ उन्होंने स्मार्ट बाजार के सामने अवैध रूप से लगे ठेलों को भी हटाने का निर्देश दिया़ नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने कहा कि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है़ सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि शहर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए नियमित निरीक्षण किया जायेगा, जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ मौके पर सफाई निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक समेत नगर पर्षद के कई कर्मी, होम गार्ड के जवान उपस्थित थे़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel