जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपायडीह, तेतरौन पंचायत के दर्जनों किसानों के खेतों में लगी फसलों को हाथियों ने रौंद दिया है. हाथियों ने गेहूं की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है, इस कारण किसानों की कमर टूट गयी है. जानकारी के अनुसार लगभग 25 हाथियों का झुंड विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण करते हुए देखे जा रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सोमवार की रात सड़कों से लेकर खेतों तक हाथियों के झुंड को देखा गया. लोगों ने पटाखे तथा आग जलाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, परंतु हाथी अगल-बगल के जंगलों में छिप कर अपना आश्रय ले रहे हैं व रात्रि में लोगों के घर एवं खेतों में आतंक मचा रहे हैं. इससे किसान परेशान हैं. उल्लेखनीय है कि किसान बालेश्वर यादव का लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में लगे हुए गेहूं के फसल को हाथियों ने रौंद दिया. वहीं किसान बंशी दास, ललन यादव, बहादुर यादव, श्यामसुंदर राणा सहित अन्य दर्जनों किसानों के खेतों को हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंद डाला. किसान बालेश्वर यादव ने बताया कि सरकार से लोन लेकर गेहूं की फसल को लगाया था, परंतु हाथियों का झुंड ने सभी फसलों को बर्बाद कर दिया. इसे लेकर जिप सदस्य केदारनाथ यादव, मुखिया गणपत यादव ,पंचायत समिति सदस्य धनेश्वर राणा, किसान बालेश्वर यादव, ललन यादव, बहादुर यादव, सहित अन्य ग्रामीणों ने विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है