प्रतिनिधि मरकच्चो. हाथियों के झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने कई किसानों के धान के फसल को रौंद दिया और दो मवेशियों पर भी हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया. दोनों मवेशी बंदरचौकवा निवासी बलराम मेहता का बताया जाता है. हाथियों ने धरगावं पंचायत के शेर सिंघा में उत्पात मचाते हुए प्रखंड के धोबीयाडीह गांव पहुंचा जहां उसने धान की खेती को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने के बाद दोनों हाथी पसियाडीह गांव पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गयी और इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वनरक्षी मनोज मरांडी व वनकर्मी गौतम सिंह भी वहां पहुंचे तथा ग्रामीणों की भीड़ को हाथी से दूर रहने की सलाह दी. वनकर्मियों ने हाथी आने की सूचना वरीय वन पदाधिकारी को दी जिसके बाद हाथी भगाने वाली टीम मौके पर पहुंची तथा हाथी को आबादी क्षेत्र से भगाकर गांव किनारे जंगल क्षेत्र की तरफ कर दिया. समाचार लिखे जाने तो दोनों हाथी बच्छेडीह पंचायत के ताराटांड जंगल में बसेरा बनाये हुए हैं. जिससे आस पास के ग्राम के लोगों में भय व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

