जयनगर. केटीपीएस में डीवीसी (दामोदर घाटी निगम) का 78वां स्थापना दिवस मनाया गया. वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज फहराकर की. अतिथि के रूप में शामिल केटीपीएस के प्रथम परियोजना प्रधान जीएन सिंह व पूर्व मुख्य अभियंता बीबी दास का स्वागत पौधा व पुष्प गुच्छ देकर किया गया. श्री ठाकुर ने कहा कि डीवीसी राष्ट्र का गौरव है. यह राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजली भेज रही है. फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों से उन्होंने कहा कि खेल के लिए खेल भावना जरूरी है. इससे पहले टाउनशिप एरिया में प्रभातफेरी निकाली गयी. मौके पर भारी संख्या में डीवीसी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है