कोडरमा. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर दलित शोषण मुक्ति मंच (डीएसएमएम) के सदस्यों ने सोमवार की सुबह आंबेडकर पार्क कोडरमा में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया. मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहेब अमर रहे, भारत का संविधान जिन्दाबाद, संविधान और लोकतंत्र पर हमला बंद करो, आरक्षण की रक्षा करो आदि नारे लगाये गये. इस अवसर पर दलित शोषण मुक्ति मंच के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास, सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, तानेश्वर राम, डालेश्वर राम, मनोज पासवान, शिवपूजन पासवान, रघुनाथ कुमार दास, अरुण कुमार, सुरेश राम, पवन कुमार, छोटन भुइयां, राधेश्याम दास, गोलू, बिरजू, दीपक कुमार रजक आदि मौजूद थे.
आंबेडकर जयंती पर हुई अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता
कोडरमा. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनी. विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा व प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने डॉ आंबेडकर के विचारों, उनके योगदान और उनके जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक घटनाओं बताया. छठी से आठवीं कक्षा समूह के लिए आयोजित प्रतियोगिता में न्यूटन हाउस की देवांशी अग्रवाल ने प्रथम, रमन हाउस की अंकिता कुमार द्वितीय व न्यूटन हाउस की समृद्धि सेठ ने तृतीय स्थान पर रही. वहीं नौवीं से बारहवीं कक्षा समूह में न्यूटन हाउस के हर्षवीर रीताम्भर प्रथम, आइंस्टीन हाउस के शिवम सलूजा व भाभा हाउस की सुहाना गुप्ता तृतीय स्थान पर रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है