14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत जेवियर स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता

विद्यार्थियों ने जीवंत कलाकृति के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया़

जयनगर. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में 16 मई से चलाये जा रहे स्वच्छता पखवारा के तहत टीम एचआर के तत्वावधान में केटीपीएस संत जेवियर स्कूल में गुरुवार को ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता था, जो स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप था़ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा जीवंत कलाकृति के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया़ इस दौरान केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और उन्हें स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाये रखने में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है़ मौके पर सीनियर जीएम मानस कुमार मंडल, बलवंत कुमार, एपी लाल, कौशिक रॉय, आसीम अमिताभ परिडा, नवीन कुमार आदि मौजूद थे़

शिविर में 153 लोगों की स्वास्थ्य जांच

जयनगर. डीवीसी सीएसआर द्वारा प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व लू से बचाव को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में डॉक्टर अर्चना ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और दवा का नि:शुल्क वितरण किया. उन्होंने लोगों को सलाह दी की धूप में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. यदि निकलना भी पड़े, तो पूरा शरीर ढंक कर निकलें, तरबूज, ककड़ी, पपीता, खीरा आदि का सेवन करें. इस दौरान 153 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में सहायक प्रबंधक कुलदीप राम, राजू राम, सुरेंद्र मोदी, मेडिकल टीम में उजागर सहित कई लोग मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel