जयनगर. कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर कोडरमा में अनुसूचित उप योजना के तहत लोचनपुर, पथलडीहा व लरियाडीह गांव में सोलर लाइट ट्रैप का वितरण किया गया. मौके पर केवीके प्रभारी डॉ एके राय ने सोलर लाइट ट्रैप के उपयोग से रासायनिक कीटनाशकों के प्रयोग में कमी लाने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक किसानों को कीटों की आबादी को प्रभावी ढंग से नियंत्रण करने में मदद कर सकती है, जिससे फसल का नुकसान कम होगा और उत्पादन में वृद्धि होगी. डाॅ चंचिला कुमारी ने कहा कि यह पहल किसानों को रासायनिक कीटनाशकों पर निर्भरता कम करने में मदद करती है. रूपेश रंजन ने कहा कि सही जागरूकता व उचित उपयोग के साथ किसान अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकते है. देवरूप घोष ने कहा कि यह सोलर लाइट ट्रैप आइपीएम का एक महत्वपूर्ण घटक है. इस तरह के गैर रासायनिक विधियों को अपनाकर हम लाभकारी कीटों की सुरक्षा कर सकते हैं और हानिकारण कीटों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित कर सकते है. नुपूर चौधरी ने कहा कि यह ट्रैप सौर ऊर्जा से चलने वाली रोशनी का उपयोग करती है, और हानिकारक कीटों को आकर्षित करती है जिससे उनके प्रजनन प्रक्रिया बाधित होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

