चंदवारा. सामाजिक समरसता और जरूरतमंदों के सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत बेंदी में दर्जनों जरूरतमंद परिवारों के बीच विवाह के अवसर पर पारंपरिक लहंगे का वितरण किया गया़ यह आयोजन भाई की ओर से बहन को सप्रेम भेंट की भावना के साथ संपन्न हुआ़ कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी ने विशेष भूमिका निभायी. उन्होंने विवाह की तैयारियों में जुटे परिवारों को लहंगे प्रदान किये और परिजनों के साथ उनकी खुशियों में सहभागी बने. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह, भाजपा नेता रमन यादव, चंदवारा भाजपा मंडल महामंत्री नंदकिशोर सोनी, उपाध्यक्ष आनंद मोदी, मंत्री मुन्ना वर्णवाल, विनोद प्रसाद वर्णवाल, सुरेश भुईयां, नारायण सिंह, जयनंदन यादव, सत्येंद्र यादव, दिनेश यादव, हीरामन सिंह, अशोक भुईयां, फागुन भुईयां आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

