कोडरमा. विजयादशमी के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने पार्टी नेताओं व महिला पदाधिकारियों को साड़ी भेंट कर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया. श्री जोशी ने कहा कि स्वदेशी अपनायें. उन्होंने बताया कि खादी और स्वदेशी वस्त्र न केवल हमारी परंपरा और संस्कृति से जुड़े हैं, बल्कि यह स्थानीय कारीगरों और बुनकरों को भी सशक्त बनाते हैं. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी, जूही दास गुप्ता, सुनीति सेठ, अनिता देवी, गोपाल कुमार गुतुल, अरसद ख़ान, बासुदेव यादव, सूरज प्रताप मेहता, रामदेव मोदी, महेश वर्मा, बैजनाथ यादव, शशि भूषण प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

