सतगावां. प्रखंड क्षेत्र की टेहरो पंचायत स्थित वार्ड नंबर 2 इन दिनों जलजमाव और गंदगी की समस्या से जूझ रहा है. सालों से नालियों का पानी सडक पर रहने से पूरा इलाका नारकीय स्थिति में पहुंच गया है. वार्ड की सड़कों पर गंदा पानी बहने से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि छठ पर्व सिर पर है, लेकिन वार्ड में नालियों की सफाई नहीं होने से छठ व्रतियों को गंदे पानी से होकर ही घाट तक पहुंचना पड़ेगा. इससे न केवल श्रद्धालुओं को परेशानी होगी बल्कि संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. वार्ड के निवासी रामसागर प्रसाद, सुरेश प्रसाद यादव, विजय प्रसाद यादव, बहादुर प्रसाद यादव, मथुरा प्रसाद यादव, संजय कुमार, भीम प्रसाद यादव, रणवीर कुमार, विकास कुमार, लालू कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद यादव आदि ने बताया कि कुछ दबंग किस्म के लोग के द्वारा मुख्य सडक पर घर के नाली का पानी छोड़ देते हैं जिससे छठ जैसे महापर्व में भी यहां नारकीय जीवन में जीने को मजबूर है. कई बार जिले व प्रखंड के वरीय अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को जल निकासी की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

