डोमचांच. नगर पंचायत वार्ड 12 निवासी सेवानिवृत शिक्षक त्रिलोकीनाथ के पुत्र पंकज कुमार ने जेपीएससी की परीक्षा में 272वां स्थान प्राप्त किया है. पंकज वर्तमान में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) इतिहास पद पर अपग्रेडेड प्लस टू उरि जयपुर कांको चंदवारा में पदस्थापित हैं. जेपीएससी में चयन होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. पंकज ने बताया कि वह शुरु से ही प्रशासनिक पद पर जाना चाहते थे. जेपीएससी में पांचवीं बार में सफलता प्राप्त की है. उन्हें जिला श्रम अधीक्षक पद मिला है. उन्होंने कहा कि मां सुमा देवी और पिता त्रिलोकी नाथ, भाई मनोज रजक, पत्नी नीलम कुमारी, जीजा नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद का पढ़ाई में सहयोग रहा. पंकज की सफलता पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव, सूर्यदेव रजक, युवा नेता संजय मेहता, संजय दास, अजीत सिंह, पंकज सिंह, जितेन्द्र कुमार, शशिभूषण कुमार, अमर रजक आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है