चंदवारा . प्रखंड में ईद उल अजहा (बकरीद ) का त्योहार शांति पूर्वक मनाने को लेकर थाना परिसर में बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. संचालन सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने किया. थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने सभी से बकरीद भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे विधि-व्यवस्था को लेकर परेशानी हो. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीन कुमार उर्फ बंटी मोदी, मुखिया प्रतिनिधि संजय दास, धीरज रजक, मो सलाउद्दीन, मो अनवर, एसआई विद्याभूषण राय समेत कई लोग मौजूद थे.
शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने का निर्णय
मरकच्चो . ईद उल अजहा (बकरीद) शांति व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने की. संचालन समाजसेवी मो खलील ने किया. बैठक के दौरान त्योहार को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. थाना प्रभारी नंद किशोर तिवारी ने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें, अफवाहों से बचें. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विजय यादव, मुखिया सुनील यादव, राजेश पासवान, बसंत साव, सकलदेव सिंह, मो. खलील, दिवाकर तिवारी, अनेश्वर सिंह, पवन सिंह, तोकीर अहमद, गोविंद यादव, मनोज यादव, एसआई विशाल सिंह, एएसआई मो.इसराफ़िल, विनोद साव समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

