कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरीतिलैया के खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय डीएवी स्पोर्ट्स में तथा सीबीएसइ क्लस्टर लेबल में शानदार प्रदर्शन किया है. विद्यालय के खिलाड़ियों ने सीबीएसई क्लस्टर लेबल में 10 पदक जीते, वहीं डीएवी स्पो के विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 58 पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की. इसमें 21 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 22 ने रजत और 15 ने कांस्य पदक हासिल किया. इस जीत के साथ डीएवी कोडरमा की अंडर-14 क्रिकेट टीम, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो तथा रोलरस्केटिंग के खिलड़ी अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए प्राचार्य केके सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों के लगन, कठोर परिश्रम और उनके कुशल कोच उज्ज्वल घोष और अनिल कुमार के मार्गदर्शन का परिणाम है. तनाव प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है योग : राजीव झुमरीतिलैया. आश्रम रोड स्थित कौडिणिया पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष सह रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर राजीव रंजन सिंह ने आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चे कैसे तनाव से मुक्त रहें, विषय पर योग की महत्ता की विस्तृत चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बच्चे खासकर परीक्षा को लेकर काफी तनाव में रहते हैं. ऐसे में योग बच्चों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि योग बच्चों में तनाव प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह न केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और एकाग्रता भी बढ़ाता है. इसके लिए उन्होंने प्राणायाम, अनुलोम विलोम भ्रामरी, कपालभाति जैसे कई टिप्स बच्चों को सिखाया. उन्होंने कहा कि माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों को योग के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि वे स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

