चंदवारा. अस्मिता वीमेंस फुटबॉल एकेडमी धनबाद द्वारा 18 फरवरी से आहूत खेलो इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में कोडरमा की सात बेटियां खेलेंगी़ जिसमें लक्ष्मी कुमारी, सोनम कुमारी, किरण कुमारी, पिंकी कुमारी, अंशु कुमारी, शिवानी कुमारी व अंजली कुमारी के नाम शामिल है़ मुख्य कोच श्रीकांत पांडेय ने बताया कि खेलो इंडिया एक बड़ा टूर्नामेंट है़ इसमें झारखंड के टाटा स्टील फाउंडेशन, जिंदल सहित कुल छह टीमें भाग ले रही हैं. ज्ञात हो कि अनाहत फॉर चेंज फाउंडेशन फीफा गिड के माध्यम से चंदवारा प्रखंड के बेंदी में लड़कियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण मुहैया जा रहा है़ प्रशिक्षक ने बताया कि खिलाड़ियों को जिला व राज्य स्तर पर पहचान दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है़ इस अवसर पर प्रभाकर कुमार, राजेश सिंह, राजा आगेरी, शिवनंदन कुमार, बिक्कू कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार, आबिद हुसैन व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है