प्रतिनिधि जयनगर. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर डीवीसी केटीपीएस सीएसआर द्वारा घंघरी एवं डहुआटोला छठ घाटों पर सफाई एवं तैयारी कार्य तेज़ी से चल रहा है. सीएसआर टीम द्वारा दोनों घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सफाई अभियान चलाया गया. सफाई कार्य सुखमय नायक, डीजीएम एचआर एवं असीम अमिताभ परीडा, मैनेजर एचआर के नेतृत्व में किया गया. जबकि अनुपम तिवारी, असिस्टेंट मैनेजर सीएसआर,एचआर ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया. छठ घाटों की स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की जा रही यह पहल डीवीसी केटीपीएस के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत संचालित की जा रही है. संस्था ने छठ पर्व के दौरान स्थानीय श्रद्धालुओं को बेहतर माहौल और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प लिया. छठ पूजा को लेकर वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो कोडरमा बाजार. सोशल मीडिया पर छठ पर्व को लेकर वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो पर पुलिस प्रशासन ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया. सभी से शपथ पत्र भरवाया गया. थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि छठ पूजा को लेकर 21 मिनट का वीडियो बनाया गया था, जिसमे पूजा के दौरान शराब नहीं पीने का संदेश दिया जा रहा था. उक्त वीडियो के 23 सकेंड का हिस्सा काट कर वायरल किया गया था, घटना की जानकारी मिलते ही तीनों आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि सभी सोशल मीडिया हैंडल्स से उक्त वीडियो को डिलीट करवा दिया गया है ,अन्य की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

