कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयडीह के समीप सोमवार की रात्रि एक वाहन अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराया. जिससे बिजली का तार नीचे गिर गया और उक्त तार के चपेट में आने से गाय की मौत हो गयी. पशुपालक लखन साव के मुताबिक बीते रात्रि एक ढिबरा लोड वाहन तेजी से जा रहा था, घर के सामने पोल में टक्कर मार दिया, जिससे पोल नीचे गिर गया और पोल में लगे तार से उसकी गाय की मौत हो गयी.
डीसी ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं
कोडरमा. डीसी ऋतुराज ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगा कर आम लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान नवनियुक्त गृह रक्षकों के ड्यूटी देने, अबुआ आवास योजना के तहत अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करने, जमीन का रसीद निर्गत करने, संपत्ति विवाद, जमीन हड़पने व बेचने, गैरमजरूआ जमीन को भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने, अबुआ आवास का लाभ दिलाने से संबंधित मामले आये. डीसी ने कुछ मामलों का तुरंत समाधान किया, वहीं शेष मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.बच्चों का नियमित टेस्ट लेने का निर्देश
कोडरमा. डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ ऑनलाइन बैठक हुई. बैठक में प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों को दी जा रही शिक्षा की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट रेल के अंतर्गत बच्चों की नियमित टेस्ट लेने तथा प्रोजेक्ट इंपैक्ट की सभी गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. डीसी ने यह भी कहा कि चेतना सत्र के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां करायी जायें, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व विकास सुनिश्चित हो सके. बैठक में डीएसई अजय कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

