झुमरीतिलैया. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमान अधिकारी विजय कुमार (सेना मेडल) के मार्गदर्शन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान के दौरान छात्राओं ने छठ तालाब एवं उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई की़ छात्राओं ने झाड़ू लगाया, कचरा उठाया और जगह-जगह स्वच्छता के संदेश देते प्रेरणादायक नारे लगाये. पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ भविष्य की संकल्पना को धरातल पर उतारना था. इस अवसर पर एनसीसी अधिकारियों एवं विद्यालय के शिक्षकों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. कमान अधिकारी विजय कुमार ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि यदि बालिकाओं में स्वच्छता की भावना विकसित हो जाये, तो वे समाज को सकारात्मक दिशा में ले जा सकती हैं. कार्यक्रम में सूबेदार मेजर अरविंद कुमार, सूबेदार चंद्रहास, सुनील खालको, बीके वर्मा, और केयरटेकर ऑफिसर खुशबू कुमारी भी उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है