29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

समाज के अभिन्न अंग हैं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी: निदेशक

ग्रिजली कॉलेज में मजदूर दिवस मनाया

Audio Book

ऑडियो सुनें

ग्रिजली कॉलेज में मजदूर दिवस मनाया

कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सभी चतुर्थवर्गीय एवं सहायक कर्मचारियों को प्रशिक्षुओं द्वारा तिलक लगा कर एवं गुलाब फूल भेंट कर किया गया. प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने स्वागत भाषण में मजदूर दिवस की बधाई देते हुए उक्त दिवस की महता से अवगत कराया. इस दौरान विविध गेम्स का आयोजन किया गया. जिसमें महिला ग्लास बॉल गेम में प्रथम धनेश्वरी देवी, द्वितीय शांति देवी एवं तृतीय स्थान गंगा देवी, पुरुष ग्लास बॉल गेम में प्रथम विनोद कुमार, द्वितीय सरजू यादव एवं तृतीय स्थान राहुल कुमार एवं म्यूजिकल चेयर गेम्स में प्रथम जॉन मुर्मू, द्वितीय गंगा देवी एवं तृतीय स्थान गुड़िया देवी ने प्राप्त किया. महाविद्यालय के चेयरमैन मनीष कपसिमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, निदेशिका सुनीता सेठ, उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, मुख्य परिचालन अधिकारी तनिष्क सेठ, प्राचार्या डॉ मृदुला भगत सहित सहायक प्राध्यापकों ने गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया. चेयरमैन मनीष कपसिमे एवं सचिव अविनाश कुमार सेठ ने कहा कि चतुर्थ वर्गीय एवं सहायक कर्मचारी समाज के अभिन्न अंग हैं, इनके बगैर राष्ट्र के निर्माण एवं विकास की कल्पना संभव नहीं है. हमें इनके साथ सदैव अपनापन की भावना को बनाये रखने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय के सभी सदस्य एवं कर्मचारियों ने सामूहिक भोज का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में बीएड सत्र 2024- 26 के सभी प्रशिक्षु दीपा नाथ, दीप्ति कुमारी, नंदनी कुमारी, अन्नु कुमारी, अन्ना श्री, तमन्ना परवीन, प्रिया रॉय, डॉली कुमारी, नैंसी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, द्रौपति कुमारी, सृष्टि कुमारी, खुशबू कुमारी, रवीना कुमारी, रोहित कुमार रौशन, ओशो अंशुमान, रवि प्रसाद, आदित्य कुमार, सतीश कुमार, बलराम कुमार, अभिजीत कुमार, देवेंद्र कुमार, मिथुन कुमार यादव, महादेव यादव, रंजीत कुमार राणा, अमित कुमार, दीपक कुमार, कुणाल कुमार के अलावा सभी सहायक प्राध्यापक सौरभ शर्मा, डॉ पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, डीएलएड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव सहित सभी शिक्षेकेतर एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मौजूद थे. संचालन प्रशिक्षु पारुल कुमारी ने किया. संपूर्ण कार्यक्रम डॉ मनीष कुमार पासवान की देखरेख में हुआ. धन्यवाद ज्ञापन उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel