कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबर उतरी के अम्बाटांड़ गांव में 11 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गयी. मृतक का पहचान पिंटू कुमार (पिता पवन यादव) के रूप में हुई. शव घर के कुछ दूर स्थित गड्ढे से बरामद किया गया. घटना को लेकर मृतक की मां मधु देवी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मृतक की मां ने बताया कि 23 अक्तूबर की सुबह वह अपने गाय को खेत में चराने ले गयी थी, इसी बीच मेरा बेटा अपने फुफेरे भाई के साथ घर से बाहर निकला था, दोपहर तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी. जब नहीं मिला तो गांव के व्हाट्सअप ग्रुप में बेटे का फोटो डलवा दिया, इसी बीच किसी ने बताया कि उनके घर के कुछ दूरी पर स्थित पानी भरे गड्ढे के आसपास दिखा था, जिसके बाद परिजनों के द्वारा गड्ढे में खोजबीन शुरू की गयी, झग्गर से शव को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार को पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

