9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे का बड़ा फैसला, स्टेशन पर 24 घंटे बज रहे छठ गीत, रेलवे बोर्ड का निर्देश

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर इस वर्ष रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है

छठ गीत से सात्विक हुए पूर्व रेलवे के स्टेशन ———————- प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर इस वर्ष रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है. छठ पर्व 2025 को देखते हुए रेलवे ने देश भर के कई स्टेशनों तथा धनबाद रेल मंडल के 50 से अधिक प्रमुख स्टेशनों पर छठ के पारंपरिक गीतों का प्रसारण शुरू किया है. स्टेशन पर गूंज रहे ये गीत यात्रियों के मन को भा रहे हैं और उन्हें -झारखंड बिहार की संस्कृति से जोड़ रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर जैसे ही उदघोषणा के बीच मंगीला हम वरदान हे गंगा मइया… केलवा के पात पर उगेलन सुरुजदेव… जैसे प्रसिद्ध छठ गीत सुनाई देते हैं, यात्री मंत्रमुग्ध हो उठते हैं. महिला यात्री गीतों के साथ गुनगुनाने से खुद को नहीं रोक पा रही हैं, रेल यात्रियों ने कहा कि स्टेशन पर मिल रहा यह अनुभव उन्हें घर और छठ घाट की याद दिला रहा है. छठ पूजा 2025 पर यात्रियों का स्वागत छठ के सांस्कृतिक गीतों से शनिवार, को नहाय-खाय के साथ शुरू हुए चार दिवसीय अनुष्ठान लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 2025 के पावन अवसर पर जहां परवैतीन (व्रती महिलाओं) के घर देर रात तक छठ गीत गूंज रहे हैं. वहीं सड़क से लेकर बाजार, बसों, आटो, टोटो में जहां-तहां छठ मइया की गीत गूंजने लगे हैं. कांच ही बांस के बहंगिया, रुनकी-झुनकी बेटी मांगीला, केलवा के पात पर उगे लन सुरुज देव, पहिले पहिल छठी मइया, उग हे सुरुज देव, हे छठी मइया, पटना के घाट पर और हे दीनानाथ जैसे छठ गीत अभी से ही अर्घ अर्पण का अहसास करा रहे हैं. रेलवे बोर्ड ने पहली बार किया प्रयोग, छठ गीत बजाने का निर्देश रेलवे बोर्ड की नई व्यवस्था के मुताबिक छठ मइया की गीत से पूरा कोडरमा स्टेशन भक्तिमय हो गया है. पहली बार यह व्यवस्था रेलवे बोर्ड के निर्देश पर कोडरमा के अलावा बिहार, झारखंड सहित पूर्व रेलवे के सभी रेलवे स्टेशनों पर की गयी है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि छठ पूजा के गीत के साथ ही ट्रेन संबंधित सूचना भी दी जा रही है. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद के अनुसार छठी मइया की गीत 24 घंटे छठ पूजा तक स्टेशनों पर बजेगा. रेलवे स्टेशनों पर बज रहे छठ पूजा के गीत कोडरमा रेलवे स्टेशन के सीटीआई बच्चा सिंह के अनुसार छठ पूजा के गीत पूर्व रेलवे के कोडरमा, पहाडपुर, गुरपा, डीलवा, गझंडी, हीरोडीह, सरमाटांड, परसाबाद आदि में रेलवे स्टेशनों पर बजाए जा रहे हैं. पूर्व रेलवे के अन्य स्टेशनों के अलावा देश के अन्य स्टेशनों पर भी छठ पूजा के पवित्र माहौल में छठ गीत बजाने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा पूर्व रेलवे के अंतर्गत रांची, टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी, सहित कई स्टेशनों पर छठ गीत बजाए जा रहे हैं. स्टेशनों पर भी यात्रियों का स्वागत छठ गीतों से किया जा रहा है. कोडरमा स्टेशन पर ज्वलनशील पदार्थ व विस्फोटक पाटके ट्रेनों में नहीं ले जाने की अपील की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel