जिले के विभिन्न छठ घाटों में उदीयमान भगवान भाष्कर को दिया गया अर्ध्य ———————– 28कोडपी19 छठ घाट पर उपायुक्त व अन्य. 29कोडपी21 पूजा अर्चना करती विधायक डॉ नीरा यादव. 29कोडपी22 घाटों पर की गई आकर्षक विद्युत सज्जा. 29कोडपी23 न्यू मेघदूत संघ द्वारा निर्मित तोरण द्वार का उदघाटन करते ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंत. 29कोडपी24 डलिया लेकर छठ घाट जाते श्रद्धालु. 29कोडपी25 छठ घाट पर मुंडन संस्कार करते श्रद्धालु. 29कोडपी26 घाट जाती व्रती महिलाएं. 29कोडपी27 छठ घाट पर उमडा श्रद्धालुओं का सैलाब. 29कोडपी28 अर्ध्य देते श्रद्धालु. 29कोडपी29 कार्यक्रम को सम्बोधित करते समाजसेवी विनय सिंह. 29कोडपी30 छठघाट पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था. 29कोडपी31 अपने परिजनों के साथ छठ घाट जाते उपायुक्त ऋतुराज. 29कोडपी32 छठ घाट जाती विधायक डॉ नीरा यादव. ————— प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. लोक आस्था और शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में अवस्थित छठ घाटों पर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. छठव्रतियों ने उदीयमान भगवान भाष्कर को जल और दूध का अर्ध्य अर्पित कर 36 घंटे का निर्जला व्रत को पूरा किया. घाटों में व्रतियों के अलावे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया और सुख ,शांति और खुशहाली की कामना की. बरसोतियाबर स्थित अरघौति नदी में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव अपने परिजनों और समर्थकों के साथ दंडवत देते हुए पहुंची और अपने परिजनों के साथ उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया. साथ ही पूजा अर्चना कर अपने परिवार और क्षेत्रवासियों के लिए शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की. राजा तालाब छठ घाट पर उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने दिया अर्घ राजा तालाब छठ घाट पर उपायुक्त ऋतुराज अपने परिजनों के साथ के साथ उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ देकर सुख शांति और खुशहाली की कामना की. उपायुक्त के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उगते हुए सूर्य को अर्घ दिया. मंगलवार को उपायुक्त अपने परिजनों के साथ छठ घाट पहुंचे और घाट पर रंगोली बनाकर अपनी आस्था को व्यक्त किया. उल्लेखनीय है किउपायुक्त की माता स्वयं छठ करती हैं. छठ पूजा सूर्यदेव और जल के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है : डीसी उपायुक्त ऋतुराज ने जिलेवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पर्व लोक आस्था का महापर्व है जो प्रकृति सूर्यदेव एवं जल तत्व के प्रतीक कृतज्ञता का प्रतीक है. यह पर्व सामाजिक एकता, स्वच्छता और सामूहिकता का संदेश देता है. उन्होंने पूजा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, सभी पूजा समितियों और जिलेवासियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह पर्व शांति के साथ सम्पन्न हुआ. पवित्रता और समर्पण का प्रतीक है छठ महापर्व : विनय सिंह अरघौति नदी छठघाट पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी विनय सिंह ने कहा कि छठ महापर्व पवित्रता और समर्पण का प्रतीक है. सनातन धर्म की एकता का प्रतीक है, जहां हर जाति वर्ग के लोग एक साथ घाट पर भगवान भाष्कर की पूजा अर्चना करते हैं. मौके पर सार्वजनिक पूजा समिति के सुजीत सिंह, बादल सिंह, रौशन कुमार, नरेश मण्डल, महादेव पांडेय, मनीष सिंह, कुणाल कु सिंह, राजेश सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं छठ पूजा के दौरान विभिन्न घाटों पर बच्चों का मुंडन संस्कार भारी संख्या में हुआ. छठ घाटों पर चाक चौबंद दिखा सुरक्षा व्यवस्था जिले के विभिन्न छठ घाटों पर सोमवार और मंगलवार दोनों दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. साथ ही गोताखोरों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी, सभी घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद दिखे. सूर्य उपासना का इतिहास हजारों साल पुराना है : महामंडलेश्वर स्थानीय कोलटेक्स के समीप न्यू मेघदूत संघ के द्वारा इंडिया गेट की तर्ज पर बनाये गये तोरण द्वार का उदघाटन ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज और समाजसेवी अमिताभ चौधरी उर्फ बबलू चौधरी ने किया. मौके पर महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि सूर्य उपासना का इतिहास हजारों साल पुराना है. उन्होंने कहा कि यह त्योहार पूरी तरह से प्रकृति से जुड़ा है, पूजा में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रकार की सामग्री परंपरागत तरीके से बनाये जाते है. उन्होंने जिलेवासियों को पूजा की शुभकामनाएं दीं .ं मौके पर समाजसेवी अमिताभ चौधरी उर्फ बबलू चौधरी, राजकुमार यादव, महेश भारती, मुनेश्वर सिंह, महेश राम, शिवशंकर राम, राजू पासवान, अजय पांडेय, प्रवीण चंद्रा, विनय सिंह, बिट्टू कुमार, रौशन कुमार , महादेव प्रसाद, मनीष कुमार, अक्षय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

