24कोडपी21बैठक में उपायुक्त व अन्य. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान डीसी ने सभी बीडीओ, सीओ, नगर प्रशासकों और थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र के छठघाटों का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीसी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूजा के दौरान छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, घाटों में चेजिंग रूम की सुविधा के साथ साथ तालाबों व गहरे जलाशयों में बैरिकेडिंग करवायें, सुरक्षा को लेकर घाटों में गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करें, छठघाट जाने वाले मार्गों की साफ सफाई सुनिश्चित करें ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें. डीसी ने कहा कि छठ घाटों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें. सभी छोटे बड़े घाटों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रखें. मौके पर डीसी के अलावा एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कु सोनी, अंचलों के सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी आदि मौजूद थे. छठ घाटों का किया औचक निरीक्षण उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी व शहरी क्षेत्र के नगर प्रशासकों ने शुक्रवार को अपने- अपने क्षेत्र के छठघाटों का औचक निरीक्षण कर घाटों की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने छठघाटों की साफ सफाई, सीढ़ियों की मरम्मत ,बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था और घाटों में प्रकाश की व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिया. अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा करने, घाटों में सुरक्षा बलों और गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने आदि का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

