कोडरमा. पुलिस ने मवेशी तस्करी के विरुद्व कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन व मैजिक टेंपो को जब्त किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गया (बिहार) के वजीरगंज के महदेवा निवासी शशि कुमार (23) पिता-स्व शिवशंकर तिवारी और कोडरमा के तिलैया स्थित देवी मंडप रोड निवासी पृथ्वी राज (30) पिता-बसंत यादव शामिल हैं. पिकअप वैन (जेएच-18जे-3782) पर तीन गाय लदे हुए थे. टाटा मैजिक (जेएच-12एम-2843) से रेकी की जा रही थी. पुलिस के अनुसार एसपी अनुदीप सिंह को सूचना मिली थी कि कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग के रास्ते पशु तस्कर वाहन से पशु ले जा रहे हैं. सूचना पर थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में ध्वजाधारी गेट के पास वाहन जांच के क्रम में दोनों वाहनों को जब्त किया गया. इस संबंध में कोडरमा थाना में कांड संख्या 105/25 दर्ज किया गया है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा सअनि अनुरंजन कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है