मरकच्चो. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के तहत डगरनवा पंचायत के परसाबाद में शिविर लगा. यहां बीडीओ हुलास महतो समेत विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. शिविर में जाति प्रमाण पत्र, आवासीय, आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम जनधन योजना स्टैंड अप इंडियन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा, सर्वजन पेंशन योजना आदि के आवेदन आये. कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. शिविर के दौरान ग्रामीणों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया. कई लाभुकों के जन-धन खाते खोले गये. ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया शोभा देवी, डॉ मुकेश कुमार, शारदा देवी, श्यामसुंदर प्रसाद, अनिल सिंह, राजेश कुमार, सर्वेश कुमार, जावेद अंसारी, लेखराज दास, दीपक कुमार, पंकज कुमार, किशोर यादव, कमल कुमार, दिलीप महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है