18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने किया सीएम का पुतला दहन

चाईबासा सदर अस्पताल में बच्चों को एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का ब्लड चढ़ाये जाने की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है.

कोडरमा. चाईबासा सदर अस्पताल में बच्चों को एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का ब्लड चढ़ाये जाने की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. इस बड़ी लापरवाही की जांच की मांग करने पर सरकार द्वारा लाठीचार्ज किये जाने से नाराज भाजपा ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है, और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसी के विरोध में झंडा चौक पर मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि यह घटना राज्य सरकार की प्रशासनिक विफलता को उजागर करती है. बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतेश चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा ऐसे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ सड़क से विधानसभा तक संघर्ष करेगी. पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश राम ने कहा यह निरंकुश सरकार है, इस सरकार को लूटने के अलावा किसी कार्य से मतलब नहीं है. जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी ने कहा कि जनता अब इस सरकार के अत्याचारों से ऊब चुकी है और आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी. मौके पर शशि भूषण प्रसाद, संजय शर्मा, नवीन चौधरी, हरि पंडित, किशोर पंडित, महादेव दास, अमर सिंह, राजेंद्र सिंह, अजय झा, अजय महतो, निरंजन कसेरा, सुरेश यादव, विनोद सिन्हा, बलराम कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, अंकित गुप्ता, प्रदीप वर्णवाल, मुकेश साव, महेश राम, बीरेन्द्र राम, सुरेश यादव, तेजो यादव, प्रदीप मोदी, राजेश कुमार, शशि वर्णवाल, अशोक मोदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel