जयनगर. प्रखंड के परसाबाद गडगी पानी टंकी मैदान में आजाद हिंद क्लब गडगी की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल गिरिडीह बनाम दलागी के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष रामधन यादव थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, परिश्रम व भाईचारा को बढ़ावा देता है. खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि इस मैदान में स्टेडियम बनाने के लिए मुख्यमंत्री व खेलमंत्री से बात की जायेगी. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के प्रतिभा की कमी नहीं है. बेहतर मंच मिले, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. मैच में पेनाल्टी शूट आउट के जरिये गिरिडीह की टीम 2-0 से विजयी रही और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को मोटरसाइकिल व कप तथा उपविजेता टीम को बाइक व कप देकर सम्मानित किया गया. संचालन पंकज कुमार यादव ने किया. मौके पर जिप सदस्य केदारनाथ यादव, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, माले नेता इब्राहिम अंसारी, मुखिया इरफान अंसारी, रेखा देवी, फरीदा खातून, गणपत यादव, राजेंद्र दास, पूर्व मुखिया अजय यादव, पंसस प्रतिनिधि केडी यादव, मुखिया प्रतिनिधि सरफुद्दीन अंसारी, झारखंड आंदोलनकारी बलदेव यादव सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेंटेटर शमीम खान, नसीमउद्दीन अंसारी, शमशेर आलम, सद्दाम अंसारी, शहादत अंसारी, लक्ष्मण यादव, नरेश यादव, अफजल अंसारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. रेफरी मृत्युंजय कुमार थे. खेल के प्रति दिखा जुनून: खेल प्रेमियों का जुनून मैच के दौरान देखने लायक था. लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद खेल प्रेमी रेनकोट व छाता लगाकर घंटों मैच देखते रहे. जिन खेल प्रेमियों को देखने में असुविधा हो रही थी, वे पानी टंकी की दीवार पर चढकर तथा आसपास के पेड़ पर चढ़कर मैच देख रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

