मरकच्चो. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड प्रशासन ने शुक्रवार को प्रखंड की विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ हुलास महतो व अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने प्रखंड के लगभग एक दर्ज़न से भी अधिक छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने छठ घाटो की साफ सफाई, छठ घाट आने वाले मार्ग, लाइटिंग की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, चेंजिग रूम, सुरक्ष आदि को व्यवस्था दुरुस्त रखने को बात कही. प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में चार दिवसीय छठ महापर्व की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. छठ व्रती अभी से ही कठिन साधना और निष्ठा के लिए व्रत की तैयारी में जुट गयी हैं. कद्दू की खूब हुई बिक्री डोमचांच. प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 25 अक्तूबर को नहाय-खाय से होगा. नहाय खाय को लेकर शुक्रवार को बाजार में कद्दू की बिक्री खूब हुई. नहाय खाय के दिन चना-दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण किया जाता है. वहीं अगले दिन खरना से व्रत की शुरुआत होगी. छठ पर शिवसागर में मेला का आयोजन की तैयारी इस बार भी है. यहां मेला को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

