22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

बाबा मेरी लाज बचाने आयेगा..

श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वाधान में माहुरी भवन में आठवां अरदास कीर्तन का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वाधान में माहुरी भवन में आठवां अरदास कीर्तन का आयोजन किया गया. कीर्तन में रांची से तत्शा गुप्ता, बिहार के शानू कुमार एवं झुमरीतिलैया के धीरज पांडेय, राकेश सिंह राजपूत, आराध्या सिंह, साक्षी भदानी, सुरेश यादव, पंकज केसरी ने दरबार में अपनी हाजरी लगायी. संचालन मंडल के बबलू सिंह ने किया. इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया और इत्र वर्षा की गयी. यजमान के रूप में सीताराम केशरी और सुजाता देवी थे. पूजा-अर्चना गौतम पांडेय ने कराया. तत्शा गुप्ता ने मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे..खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे.., धीरज पांडेय ने आजा रे कन्हैया.., राकेश सिंह राजपूत ने बाबा कृपा मनाने लगा है..आराध्या सिन्हा ने इतनी सेवा सांवरे बनाये रखना..,सुरेश यादव ने हारे के सहारे आजा हारे के सहारे आजा.., पंकज केसरी ने बाबा मेरी लाज बचाने आयेगा..जैसे भक्ति गीतों की प्रस्तुति की. कार्यक्रम के पश्चात भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया. मौके पर मंडल के अध्यक्ष जोशी कुमार, धर्मेंद्र कुमार भगत, मनीष पहाड़ी, वीर कुमार गुप्ता, विनीत पहाड़ी, बबलू पहाड़ी, बबलू मोदी, उत्सर्ग भदानी, बिट्टू पहाड़ी, चीकू कुमार, शिवशंकर प्रसाद, दीपक पटेल, दीपक चंद्रवंशी, दीपेश जेठवा, रणधीर कपसिमे, आयुष कुमार, गोरी भगत, संजय सूद, कमल सोनकर, जयकांत कांन्ते, मनीष सेठ, आशीष कुमार, पंकज तर्वे, रामानुज कुमार, रोहित जोशी, संदीप लोहानी, सीताराम केशरी, सुरेश केशरी, श्रवण कुंअर, सूरज कसेरा, सूरज सहा, सुरेश कसेरा, शुभराज पहाड़ी, अभिषेक भदानी, रितेश सिन्हा, बबलू पांडेय, संगीता जेठवाल, सीमा सहल आदि मौजूद थे. श्री श्याम सेवा मंडल का नवम कीर्तन वीर कुमार गुप्ता स्थान हैप्पी बर्थडे रेस्टूरेंट के पीएनबी के दूसरे तल्ला में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

IIM गुवाहाटी

IIM गुवाहाटी की स्थापना को मंजूरी मिलने से क्या होगा?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub