जयनगर. केटीपीएस के प्रशासनिक भवन में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनी. उद्घाटन केटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया बाबा साहेब की कायल हैं, वे मानव सेवा में सच्चा विश्वास करते थे. उन्होंने कहा कि बाबा साहब संपूर्ण मानव के विकास के लिए ही काम करते थे और वही उनका धर्म था. आज लोग अगर जाती पाति से ऊपर उठकर बाबा साहब की स्मृति को अपने दिल में बसाकर मानव के लिए कार्य करें, तभी बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि आंबेडकर एक विचारधारा थे वे कोई राजनीतिक मंच नहीं थे, उनका सपना था कि भारत में कोई जाति नहीं हो, वे चाहते थे कि भारत में जाति विहीन समाज का निर्माण हो, परंतु आज उनके विचारधारा को कोई केसरिया तो कोई नीला रंग में रंग रहा है. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ दलितों के ही मसीहा नहीं थे बल्कि पूरे भारतवर्ष के मसीहा थे. हमें उनके विचारधारा को अपनाना चाहिए तभी बेहतर और समानांतर समाज की कल्पना की जा सकती है. मौके पर सीनियर जीएम संजय कुमार सिन्हा, मानस कुमार मंडल, अमन ज्योति आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है