8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान

सुरक्षित परिवहन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया

डोमचांच. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को डोमचांच थाना के सामने डीटीओ विजय कुमार सोनी के नेतृत्व में बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया गया. मौके पर अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार व डोमचांच थाना प्रभारी अभिमन्यु पडिहारी भी मौजूद थे. अभियान के दौरान सभी प्रकार के वाहन, जो बिना रिफ्लेक्टर के संचालित पाये गये, उनमें रिफ्लेक्टर लगाये गये. कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों को वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिप टेप लगाकर वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी. साथ ही सभी को सुरक्षित परिवहन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया. अपील की गयी कि सभी वैध प्रपत्रों के साथ वाहन का संचालन करें तथा नशे की हालत में वाहन न चलायें. इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें एवं ओवर स्पीड में वाहन न चलायें. कोहरे में वाहन की गति सीमा कम रखें.

मरकच्चो में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला कल

मरकच्चो. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में सात जनवरी को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें एनीमिया, टीबी, कुष्ठ रोग, मलेरिया, बीपी मधुमेह (शुगर) आदि रोगों की जांच की जायेगी. साथ ही परिवार नियोजन के साधनों एवं दवा का वितरण नि:शुल्क किया जायेगा. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मोनिका मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि मेले में अलग-अलग स्टॉल लगाये जायेंगे. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि मेले में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel