24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयनगर के खरियोडीह में हाथी ने एक को कुचला

पिसपिरो गांव में रविवार की अहले सुबह जंगल से भटककर आये एक हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला.

जयनगर. थाना क्षेत्र के खरियोडीह पंचायत अंतर्गत पिसपिरो गांव में रविवार की अहले सुबह जंगल से भटककर आये एक हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान रवींद्र यादव उर्फ ननकू यादव (55) पिता- कन्हाय यादव के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक ननकू यादव तड़के चार बजे शौच के लिए घर से निकला था. इसी दौरान हाथी ने उसपर हमला कर दिया और कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी केडी प्रसाद, अनिल कुमार साव व पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग की ओर से मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपये नकद मुआवजा राशि दी गयी. शेष राशि शीघ्र देने का आश्वासन दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेज दिया. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक हाथियों के हमले से तीन लोगों की जान जा चुकी है. जनप्रतिनिधियों ने जतायी नाराजगी: घटना की सूचना मिलने पर जिप सदस्य केदारनाथ यादव व मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. जिप सदस्य ने कहा कि वन विभाग मृतक के जान की कीमत लगाने के बजाय हाथियों को भगाने का स्थायी उपाय करे, ताकि जानमाल का नुकसान नहीं हो. शीघ्र ही कारगर उपाय नहीं किया गया, तो आंदोलन होगा. मुखिया श्री यादव ने घटना के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वन विभाग की ओर से हाथियों को खदेड़ने के लिए सार्थक पहल नहीं की जाती है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामजी यादव, अशोक यादव, रामसहाय यादव, राजू यादव, पवन यादव, प्रकाश यादव, मनोज रविदास, मनोज सिंह, रंजीत यादव, सरयु यादव, महेंद्र यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel