हादसा. ढाब थाना क्षेत्र के गोविंदा मारन तीखा मोड़ पर पलटा हाइवा : हाइवा के साथ करीब सौ पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, चालक फरार डोमचांच. तस्करों ने पड़ोसी राज्य बिहार में शराब की तस्करी करने के लिए अपनी पुरानी तरकीब पर एक बार फिर काम करना शुरू कर दिया है़ स्टोन चिप्स की आड़ में भारी मात्रा में अवैध शराब हाइवा पर लोड कर बिहार की ओर ले जाने का नया मामला प्रकाश में आया है़ पुलिस इस मामले को लेकर अपना पीठ थपथपा रही है, लेकिन जानकारी सामने आयी है कि स्टोन चिप्स की आड़ में शराब लेकर जा रहा हाइवा ढाब थाना क्षेत्र में पलट गया़ हादसे की सूचना पर जब पुलिस पहुंची, तो स्टोन चिप्स के नीचे भारी मात्रा में पेटियों में रखी शराब को देख दंग रह गयी. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार होने में सफल रहा़ हाइवा पर करीब सौ पेटी अंग्रेजी शराब लोड थी. जानकारी के अनुसार ढाब थाना क्षेत्र के महेशपुर-सतगावां पथ स्थित गोविंदा मारन तीखा मोड़ के समीप मंगलवार की रात स्टोन चिप्स लदा हाइवा (जेएच05सीजे-5456) पलट गया. हाइवा में स्टोन चिप्स के साथ-साथ भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भी लदी थी. हाइवा पलटने से शराब की कई पेटी बिखर गयी, जबकि शराब की कई बोतल टूट गयी. उक्त हाइवा सतगावां की ओर जा रहा था. अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह अवैध अंग्रेजी शराब बिहार में खपाने की तैयारी थी. ढाब थाना प्रभारी रवि प्रकाश पंडित के अनुसार, मंगलवार की रात वरीय पदाधिकारी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डोमचांच की ओर से एक हाइवा में स्टोन चिप्स के नीचे अंग्रेजी शराब छिपा कर भेजी जा रही है. सूचना पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू किया. इसी बीच उक्त हाइवा को रुकने का इशारा किया गया, चालक हमें चकमा देकर भागने लगा, हालांकि, थोड़ी दूर जाकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जांच में पाया गया कि हाइवा में अवैध अंग्रेजी शराब लदी है. घटनास्थल से विभिन्न ब्रांड की करीब सौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हाइवा के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है