जयनगर. झारखंड पुलिस ने नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जयनगर पूर्वी पंचायत भवन में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया. उद्घाटन डीएसपी रतीभान सिंह ने किया. मौके पर डीएसपी ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निवारण के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. थाना प्रभारी सभी जन शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हो. पुलिस को जनता के प्रति पारदर्शिता दिखानी पड़ेगी, तभी पुलिस पर जनता विश्वास करेगी. इस दौरान जयनगर थाना क्षेत्र से चार और चंदवारा थाना क्षेत्र से दो आवेदन आये. तिलैया डैम ओपी क्षेत्र से आवेदनों की संख्या शून्य रही. इस अवसर पर जयनगर थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह, चंदवारा थाना प्रभारी धानेश्वर कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
कौंडिण्निया में क्रिकेट कोर्ट का उद्घाटन
झुमरीतिलैया. आश्रम रोड स्थित कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल में क्रिकेट कोर्ट का उद्घाटन 45 झारखंड बटालियन के अधिकारी कर्नल विजय कुमार (सेना मेडल ) ने किया. मौके पर कर्नल विजय कुमार ने कहा कि कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल जिस तरह से अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के दिशा निर्देश में आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण होता दिख रहा है. अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी न सिर्फ क्रिकेट बल्कि अन्य खेलों में भी अव्वल हो और इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सह व्याख्याता राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा संतोष कुमार, सीइओ विक्रांत सिंह, प्राचार्य संजय सिन्हा, कोडरमा क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी दिनेश सिंह, क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है