झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को विभिन्न सदनों के चयनित विद्यार्थियों काे शपथ ग्रहण कराया गया. इस दौरान गंगा, यमुना, सरस्वती और गोदावरी सदनों के पदधारियों ने दायित्व एवं कर्तव्य निर्वहन की शपथ ली. गंगा सदन से अंकित कुमार, यमुना सदन से तेजस्वी कुमारी, सरस्वती सदन से सानू कुमार और गोदावरी सदन से नंदकिशोर को अध्यक्ष पद का दायित्व मिला. इसके पश्चात प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू के स्थानांतरण पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, उपाध्यक्ष नंद राय, सचिव अनुराग सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, सदस्य कुंज बिहारी त्रिवेदी, मुंशी यादव और प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने संयुक्त रूप से की. सचिव अनुराग सिंह ने कहा कि प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू का मार्गदर्शन हमेशा इस विद्यालय को मिलता रहेगा. शर्मेंद्र साहू ने अपने विदाई भाषण में कहा कि आज जब मैं दूसरे विद्यालय में जा रहा हूं, तो मेरी इच्छा यही है कि यह विद्यालय जिस गति से आगे बढ़ रहा है, वैसा ही गतिमान रहे, यही शुभेच्छा है. मौके पर आचार्य रामानुज पांडेय, बिजया शंकर, अंकित कुमार, मनोज सिंह, नीरज कुमार, आचार्य वीरेंद्र प्रसाद, विजय मिश्र, नीरज कुमार, प्रभात सौरव, उमाशंकर कुमार, दीपक कुमार विश्वकर्मा, संजय महतो, वीरेंद्र मिश्रा, रानी प्रसाद, धीरज कुमार पांडेय, विक्रम कुमार, चंद्रशेखर कुमार, श्वेता श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा साहा, सोनी कुमारी, अर्चना सिन्हा, चंद्रकावेरी निहाल, रिमझिम कुमारी, मोनिका कुमारी, सोनिया, रानी कुमारी, पवन कुमार, जितेश महतो, मुन्ना सिंह, विजय तिवारी, किशोर यादव, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है