जयनगर. राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज गोहाल में नशामुक्ति पर जागरूकता कार्यकम का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अयोध्या प्रसाद ने की. कार्यक्रम में समन्वयक व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर ले. संतोष कुमार, भारत विकास परिषद के संयोजक सह क्लोरोफिल स्कूल के निदेशक अजय अग्रवाल व जिला संपर्क प्रमुख दिलीप सिंह अतिथि के रूप में मौजूद थे. अतिथियों ने कहा कि नशा किसी भी व्यक्ति की प्रतिभा और भविष्य को नष्ट कर देता है. यह शरीर, परिवार और समाज के लिए घातक है. वक्ताओं ने कहा कि छात्र जीवन राष्ट्र निर्माण की नींव है. विद्यार्थी नशे से दूर रहें. अनुशासन, परिश्रम व सकारात्मक सोच को अपनायें. माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग के व्याख्याता सोहन टोप्पो ने कहा कि नशा मुक्ति एक सामाजिक अभियान है. इस दिशा में सभी की भागीदारी आवश्यक है. मौके पर संस्थान के व्याख्याता शाहीन अथर, मुकेश राणा, सुनील कुमार, आदित्य भगत, रीता देवी, ललिता देवी, विक्की यादव, चंदन पासवान सहित सभी विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

