27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुस कर हमला व लूटपाट करने का आरोप

लाठी डंडा से बेरहमी से प्रहार किया

जयनगर. थाना क्षेत्र की नईटांड़ निवासी देवंती देवी (पति बाल गोविंद महतो) ने थाना में आवेदन देकर अपने ही गोतिया पर जान से मारने की नियत से हमला करने व लूटपाट करने का आरोप लगाया है़ आवेदन में देवंती देवी ने कहा है कि 24 अप्रैल की संध्या 7.45 बजे वह अपने घर में परिवार के साथ बैठी थी, तभी गांव के ही नारायण महतो, नंद किशोर महतो (दोनों के पिता शोभा महतो), मनोज महतो (पिता बासुदेव महतो), विंदवा देवी (पति नंद किशोर महतो), पप्पु कुमार (पिता नारायण महतो), ममता देवी (पति नारायण महतो), पवन महतो (पिता नंद किशोर महतो), कलवा देवी (पति बासुदेव महतो), खुशबू कुमार (पति पिंटू कुमार), कविता कुमारी (पति मनोज महतो), विकास कुमार (पिता नारायण महतो), वचन कुमार (पिता नारायण महतो,) पिंटू कुमार (पिता नंद किशोर महतो), शोभा महतो (पिता स्व जयराम महतो), सितवा देवी (पति शोभा महतो) हरवे हथियार से लैस होकर मेरे पूरे परिवार पर हमला कर दिया़ नारायण महतो ने चाकू से मेरे माथे पर वार करना चाहा, लेकिन मेरे माथे में दाहिने तरफ चोट लगी. उसने मेरे हाथ पर वार कर दिया, जिससे मेरा हाथ टूट गया़ इसी बीच नंद किशोर महतो व मनोज महतो ने लाठी डंडा से बेरहमी से प्रहार किया, जिससे मुझे गंभीर चोट आयी है़ इस दौरान नारायण महतो ने मेरे कान की बाली खींच ली, जिसकी कीमत 20 हजार है तथा विंदवा देवी ने चांदी का पायल छीन लिया, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये है़ ममता देवी ने गले का चांदी का लॉकेट छीन लिया है, जिसकी कीमत 4700 रुपये है़ पवन महतो व पप्पू कुमार ने घर के अंदर से दो लाख रुपये नकद व सभी जेवरात निकाल लिया़ खुशबू कुमारी, कविता कुमारी, वचन कुमार ने मेरी बेटी संतोषी कुमारी, अंजली कुमारी को भी मारपीट का घायल कर दिया़ मेरे पति के हाथ से 2700 रुपये की कलाई घड़ी छीन ली़ इस संबंध में जयनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें