31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झोलाछाप के चक्कर में महिला की गयी जान

सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत के बाद इलाज कराने पहुंचे थे

: सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत के बाद इलाज कराने पहुंचे थे

प्रतापपुर. एक बार फिर झोलाछाप के चक्कर में एक महिला की जान चली गयी. महिला की पहचान जोगियारा गांव निवासी 45 वर्षीया सुमन देवी (पति हरि प्रसाद गुप्ता) के रूप में की गयी. बताया गया कि जोगियारा गांव के संतोष कुमार के मकान में कथित झोलाछाप आलोक कुमार क्लिनिक चलाता है. घटना के संबंध में मृतका के पति ने बताया कि पत्नी को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत थी. उसे झोलाछाप आलोक कुमार के पास ले गये, जहां इलाज के नाम पर इंजेक्शन दिया. इसके बाद उनकी पत्नी की स्थिति बिगड़ने लगी. सांस फूलने लगा. मुंह से झाग निकलने लगा और वह बेहोश होकर गिर गयी. आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंंचे, जहां से सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. आरोप सही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

प्रखंड में सक्रिय हैं झोलाछाप

प्रखंड में झोलाछाप सक्रिय हैं. गांव-गांव में घूम-घूम कर लोगों का इलाज करते हैं. कई जगहों कथित झोलाछाप चिकित्सकों ने क्लिनिक व नर्सिंग होम खोल रखा है, जहां मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया रहा है. इन क्लिनिकों में इलाज के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूला जाता है. इसके पूर्व भी गलत इलाज की वजह से कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel