झुमरीतिलैया. विश्व संगीत दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच, झुमरीतिलैया प्रेरणा शाखा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने की. इस अवसर पर कृष्णा गिटार एंड वोकल क्लासेस के निदेशक कृष्णा जायसवाल व प्रेरणा प्रभा के संयुक्त सहयोग से संगीतमय प्रस्तुति की गयी. बाल कलाकार सुधांशु, सांदली एवं देवांशी अग्रवाल ने गिटार वादन एवं पियानो से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सुधांशु, सांदली एवं देवांशी अग्रवाल के सुरों को भी लोगों ने सराहा. कृष्णा जायसवाल ने कहा कि संगीत आत्मा को छूती है और मन को सुकून देती है. अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि संगीत केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह आत्मा की भाषा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है