Advertisement
मुनअम के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
चौपारण : चौपारण प्रखंड के महाराजगंज स्थित मुनअम पब्लिक स्कूल के सीबीएसइ 12वीं के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. स्कूल के छात्र अंकित सौरभ 94.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले के द्वितीय टॉपर रहे. सिद्धार्थ गुप्ता, रोहित एवं रोहन युथम ने 93.5 प्रतिशत, अतुल कुमार वैभव ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. सचिव मतिनुल हसन ने […]
चौपारण : चौपारण प्रखंड के महाराजगंज स्थित मुनअम पब्लिक स्कूल के सीबीएसइ 12वीं के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. स्कूल के छात्र अंकित सौरभ 94.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले के द्वितीय टॉपर रहे. सिद्धार्थ गुप्ता, रोहित एवं रोहन युथम ने 93.5 प्रतिशत, अतुल कुमार वैभव ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. सचिव मतिनुल हसन ने बताया कि गणित में अंकित सौरभ ने 99 अंक, रोहित युथम ने 97 अंक, सिद्धार्थ गुप्ता, अमन कुमार सिन्हा, रोहित, आजम हुसैन ने 95 अंक प्राप्त किया. भौतिकी में सौरभ एवं रोहित ने 96 अंक, अमित कुमार, संत्रिप्ति, अतुल कुमार वैभव एवं प्रत्युष कुमार ने 94 अंक, आशीर्वाद सिंह ने 93 अंक प्राप्त किया.
रसायन शास्त्र में सिद्धार्थ, अंकित, संत्रिप्ति, आशीर्वाद, रोहित, अमन ने 95 अंक प्राप्त किया. जीव विज्ञान में फिरदौस ने 95 अंक, फहीम अहमद ने 93 एवं स्वाति सुमन, तान्या, हर्षिका ने 92 अंक प्राप्त किया. अंगरेजी में अमित सौरभ ने 94 अंक, अमन कुमार, सिद्धार्थ गुप्ता ने 93 अंक, शाकिब खान एवं अतुल कुमार ने 91 अंक प्राप्त किया.
वाणिज्य संकाय में अभय कुमार 87 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉपर बने. निकेश कुमार 79 प्रतिशत एवं नासरा परवीन ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. बिजनेस स्टडी में शाहिल परवीन ने 85 अंक, रोशन ने 90 अंक, नासरा परवीन ने 88 अंक प्राप्त किया. अर्थशास्त्र में सीमा कुमारी ने 89, नशरा परवीन ने 88, साहिल परवीन 78 अंक प्राप्त किया. कला संकाय में वसीम अकरम 73.5 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बने. कला संकाय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. सचिव ने बेहतर सफलता का श्रेय प्राचार्य वकील अहमद, प्रबंधक अराफात हसन एवं उप प्राचार्य एहशान उल हक को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement