24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस घेराबंदी ने तोड़ी माओवादियों की कमर

विकास कोडरमा : झारखंड-बिहार के सीमावर्ती जिलों में केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति व पुलिस बल की चौकसी ने भाकपा माओवादियों की कमर तोड़ कर रख दी है. बिहार के गया व नवादा जिले के जंगली क्षेत्र में माओवादियों के सब जोनल कमांडर अनिल उर्फ दीपक यादव के मुठभेड़ में ढेर हो जाने के बाद अब […]

विकास
कोडरमा : झारखंड-बिहार के सीमावर्ती जिलों में केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति व पुलिस बल की चौकसी ने भाकपा माओवादियों की कमर तोड़ कर रख दी है. बिहार के गया व नवादा जिले के जंगली क्षेत्र में माओवादियों के सब जोनल कमांडर अनिल उर्फ दीपक यादव के मुठभेड़ में ढेर हो जाने के बाद अब एक बार फिर माओवादियों के समक्ष अपनी पकड़ बनाने की चुनौती है, तो पुलिस भी इस मौके का फायदा उठा माओवादियों को और नुकसान पहुंचाने की तैयारी में है.
पुलिस व नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मारे जाने के बाद यह बात सामने आयी है की पुलिस बल की सभी तरफ से घेराबंदी ने माओवादियों को घिरने पर मजबूर कर दिया. यहीं कारण रहा कि माओवादी एक साथ जंगल में घिर गये और उनके चार सदस्य मुठभेड़ में मारे गये. मुठभेड़ में मारा गया सब जोनल कमांडर अनिल उर्फ दीपक यादव (पिता- स्व सुखदेव यादव), निवासी ग्राम- कनौंदी, थाना वजीरगंज, जिला गया की तलाश कई थाना पुलिस को थी. दीपक के ऊपर बिहार के सिरदल्ला, नवादा, वजीरगंज, फतेहपुर के साथ ही कोडरमा के तिलैया थाना में भी मामला दर्ज था. दीपक की तलाश कोडरमा पुलिस को भी लंबे समय से रही है.
दीपक इस इलाके में सक्रिय होकर निर्माण कंपनियों के साथ अभ्रक, बीड़ी पत्ता, शराब के धंधेबाजों से लेवी वसूलने का काम प्रमुख रूप से करता था और इसकी पकड़ भी इस क्षेत्र में थी. सूत्रों के अनुसार बिहार के रजौली, सिरदल्ला, वजीरगंज, फतेहपुर थाना इलाके के साथ हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के रामपुर बसरिया, चंदवारा थाना क्षेत्र के बेंदी, भित्तिया, छतारा, अमातरी व तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी में उसकी सक्रियता सबसे अधिक थी.
इन इलाकों में रोड, पुल पुलिया से लेकर रेल निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी के साथ ही बीड़ी पत्ता के धंधेबाजों से लाखों रुपये की लेवी वह संगठन के नाम पर उठाता रहा है. लेवी नहीं देने पर ही बीते वर्ष उसके नेतृत्व में तिलैया-राजगीर-नवादा रेल लाइन निर्माण को माओवादियों के दस्ते ने रुकवा दिया था. यहीं नहीं यहां कई गाड़ियों को आग के हवाले कर अपना आतंक माओवादियों ने दिखाया था. कोडरमा में एसपी के रूप में कमान संभालने के बाद सुरेंद्र कुमार झा लगातार माओवादियों के विरुद्ध रणनीति बनाते रहे और सतगावां से लेकर बेंदी, गझंडी के जंगलों में एलआरपी चलाया गया. इस इलाके में बढ़ती दबिश ने माओवादियों को ठिकाना बदलने पर मजबूर कर दिया. अब दीपक के मारे जाने के बाद पुलिस बड़े माओवादियों को पकड़ने की तैयारी में है. इसको लेकर दोनों राज्यों की पुलिस समन्वय स्थापित कर काम कर रही है. ज्ञात हो कि बुधवार को बिहार के सिरदल्ला थाना क्षेत्र के पडरिया जंगल के पास स्थित थमकोल के पास कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ व पुलिस के संयुक्त अभियान में चार माओवादी ढेर हुए थे. इनमें मुख्य रूप से दीपक यादव के अलावा राजेश रविदास, बाराचट्टी का नेपाली व ओमप्रकाश उर्फ तनिक शामिल हैं. माओवादियों के पास से दो इंसास, एक एसएलआर, एक एके-47, भारी मात्रा में कारतूस व अन्य सामान भी बरामद हुए थे.
गाड़ियों में आग लगा व रेल लाइन निर्माण को रोक फैलायी थी दहशत: अनिल उर्फ दीपक यादव ने वर्ष 2015 में तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी जंगल में तिलैया नवादा रेल निर्माण का कार्य रोक कर दहशत फैलायी थी. 3-10-2015 को तिलैया थाना में दर्ज कांड संख्या 231/15 के अनुसार उस समय रेल पटरी बिछा रही निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा लेवी नहीं देने पर माओवादियों के दस्ते ने हमला बोलते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.
इस संबंध में परियोजना प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंह के आवेदन पर धारा 143, 147, 148, 353, 435, 427, 386, 504 भादवि 17 सीएलए एक्ट के तहत दर्ज मामले में राम जनम मांझी, आशुतोष यादव उर्फ युगल यादव, अनिल यादव उर्फ दीपक यादव, प्रद्युमन शर्मा, राजेश दास उर्फ उत्तम, सहदेव यादव, श्रवण भुइयां, गुड्डू मिस्त्री, राजेश शर्मा, विपिन शर्मा, बिहारी, उपेंद्र यादव, महेंद्र दास, सुरेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, मोहन यादव, कारू यादव, गनौरी यादव, लालो यादव, जवाहर यादव, सहदेव यादव, महेश मांझी, बच्चू यादव, महेश यादव, ओम प्रकाश यादव उर्फ मिलेट्री , वीरेंद्र यादव कुल 26 लोगों को आरोपी बनाया गया था.
माओवादियों के दस्ते ने यहां काम रोकते हुए एक हाइवा, पोकलेन व वेगन ड्रील मशीन को आग के हवाले कर दिया था. कहा गया था कि निर्माण को लेकर लेवी टीपीसी को दी जा रही थी, पर माओवादी संगठन को लेवी नहीं देने पर नाराज होकर घटना को अंजाम दिया था. बाद में इस मामले में नामजद चार आरोपियों को नवादा बिहार की पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसमें से ओमप्रकाश यादव उर्फ मिलेट्री फिलहाल के कोडरमा मंडल कारा में बंद होने की जानकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें