एसपीओ का काम करने वालों को चेतावनी, लोगों में दहशत
सतगावां : भाकपा माओवादियों ने एक बार फिर थाना क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है. माओवादियों के नाम पर मंगलवार की रात नावाडीह पंचायत के कैरी गांव में धमकी भरे पोस्टर चिपकाये गये. पोस्टर में एसपीओ का काम करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए यह काम छोड़ देने को कहा गया है. माओवादियों ने पोस्टर से पुलिस मुखबिरी करने वाले लोगों को एक तरह से चेताते हुए बुरा अंजाम भुगतने की भी बात कही है.
ऐसे में आम लोगों में भय का माहौल है. बताया जाता है कि कैरी गांव के एक मुहाने पर बरगद पेड़ पर इस संबंध में पोस्टर चिपकाया गया है. पोस्टर पर लिखा है की पुलिस के बहकावे में आकर एसपीओ का कार्य करने वाले सावधान हो जायें, नहीं तो सड़कों पर खून बहेगा.
यहीं नहीं ऐसे लोगों से एसपीओ का काम छोड़ने को कहा गया है. यह भी लिखा है की एसपीओ में काम करनेवाले लोगों को पुलिस मौत के अलावा कुछ नहीं देगी. सभी अपने वर्ग भाइयों के साथ आइए पूरी जिंदगी मिलेगी. पुलिस पोस्टर चिपकाने के पीछे स्थानीय कुछ गलत लोगों का हाथ बता रही है. थाना प्रभारी थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने इस तरह का काम किया है. गांव के आसपास अवैध शराब का धंधा चल रहा था, जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. इसके बाद इस तरह की पोस्टरबाजी हुई है. ऐसे में अभी जांच चल रही है.
