22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य से कम उपलब्धि दिखाने वाली एएनएम का रुकेगा वेतन

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक झुमरीतिलैया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी एएनएम को निर्देश दिया गया कि शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करें तथा शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करें. उन्होंने कहा कि […]

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
झुमरीतिलैया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी एएनएम को निर्देश दिया गया कि शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करें तथा शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करें.
उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप 90 प्रतिशत से कम उपलब्धि दिखाने वाली एएनएम का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया जायेगा. उन्होंने जेएसवाइ लाभुक का खाता नंबर समेत सभी एएनएम को दो दिन के अंदर प्रखंड लेखा प्रबंधक के पास जमा करने को कहा. कहा कि वैसे पंचायत जहां ममता वाहन उपलब्ध नहीं है, वहां अनुबंध करें. कृमि दिवस के तहत सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र जाकर दवा खिलाये गये.
बच्चों का प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करें. उन्होंने एक फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले विटामिन राउंड में नौ माह से पांच वर्ष तक बच्चों का प्रतिवेदन साप्ताहिक जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि मदर चाइल्ड ट्रैकिंग से संबंधित प्रतिवेदन बीडीएम के पास जमा करें, ताकि ऑनलाइन इंट्री किया जा सके.
उन्होंने सभी एएनएम व सहिया को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत होने वाले प्रत्येक माह के नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं के चेकअप के लिए तथा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत आनेवाले मरीजों को ओपीडी में भेंजे. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने पर साहिया पर कार्रवाई होगी. मौके पर बीपीएम जयनारायण मिस्त्री, रंजीत तरवे, सुशांति लकड़ा, शैलेंद्र सिंह, रंजय सिंह, मो सलाउद्वीन, विवेकानंद शर्मा, मिथलेश कुमार, मीना कुमारी, पूनम कुमारी, सुमित्रा देवी, शांति देवी, विमला सिन्हा, प्रियंका कुमारी, रंजु कुमारी, अर्चना कुमारी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें