Advertisement
रेलवे पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया
झुमरीतिलैया : कोडरमा आरपीएफ ने बीती रात दिलवा रेलवे यार्ड में छापामारी अभियान चलाकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले इन लोगों से कई सवाल पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला. गिरफ्तार लोगों में इंद्रदेव मांझी पिता जगमोहन मांझी, बुंदी राजवंशी पिता लटन […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा आरपीएफ ने बीती रात दिलवा रेलवे यार्ड में छापामारी अभियान चलाकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले इन लोगों से कई सवाल पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
गिरफ्तार लोगों में इंद्रदेव मांझी पिता जगमोहन मांझी, बुंदी राजवंशी पिता लटन राजवंशी, लालू प्रसाद यादव पिता रोहन यादव सभी थाना फतेहपुर गया, मनोज मांझी पिता स्वर्गीय महंगू मांझी, सच्चिदा मांझी पिता स्व गिरधारी मांझी दोनों ग्राम पहाड़पुर थाना फतेहपुर गया, श्रवण महतो पिता मोहन महतो, थाना चंदोली, गया, बाबुलाल भूइंया पिता सुकर मांझी ग्राम दिलवा थाना रजौली जिला नवादा, ब्रह्मदेव भूइयां पिता गुलाब भूइयासं ग्राम इच्मा थाना फतेहपुर, बसंत पासवान पिता द्वारिका पासवान ग्राम पहाड़पुर, जंतु मांझी पिता कारू मांझी ग्राम जोसरचक मोहवाई, बंशी मांझी पिता स्व. सोमर मांझी ग्राम जोहर, कारू मांझी पिता धनपत मांझी ग्राम जोसरचक, छोटू राजवंशी पिता स्व. वजीर राजवंशी व सरयू मांझी पिता जागो मांझी के नाम शामिल है. गिरफ्तार लोगों को रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत गया न्यायालय भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement