Advertisement
अवैध कोयला लदा बस पकड़ाया, दो गिरफ्तार
जय मां भद्रकाली नामक बस पर यात्रियों की जगह लदा था 130 बोरा कोयला चंदवारा : नये एसपी एसके झा के आने के बाद अवैध धंधों पर लगाम कसता नजर आ रहा है. गुरुवार को एसपी के निर्देश पर क्यूआरटी की टीम ने अवैध कोयला लेकर जा रहे एक बस को पकड़ा. मौके पर से […]
जय मां भद्रकाली नामक बस पर यात्रियों की जगह लदा था 130 बोरा कोयला
चंदवारा : नये एसपी एसके झा के आने के बाद अवैध धंधों पर लगाम कसता नजर आ रहा है. गुरुवार को एसपी के निर्देश पर क्यूआरटी की टीम ने अवैध कोयला लेकर जा रहे एक बस को पकड़ा. मौके पर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जय मां भद्रकाली नामक बस (नंबर जेएच-02सी-2786) पर यात्रियों की जगह करीब 130 बोरा पोड़ा कोयला लदा था.
गिरफ्तार किये गये लोगों में बस चालक संतोष पांडेय (पिता- स्व जयलाल पांडेय) निवासी नंगवा हजारीबाग व उप चालक रघु राय (पिता- झगरू राय) निवासी मांडू शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बस बरही की ओर से चंदवारा की तरफ आ रही थी. सूचना के आधार पर टीम ने जामू खाड़ी के पास से बस को रोक जांच की. जांच में बस से अवैध कोयला जब्त किया गया. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर चालक, उप चालक के साथ ही बस के मालिक तिलैया रोड बरही निवासी राजन साव को नामजद आरोपी बनाया गया है.
उग्रवादी गतिविधियों की जानकारी ली : सतगावां. सीआरपीएफ बी 22 व डी डेल्टा सतगावां तथा सीआरपीएफ कैंप राजाबर द्वारा उग्रवाद प्रभावित गांवों में एलआरपी कर ग्रामीणों से उग्रवादी गतिविधियों की जानकारी ली. सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर जल्द सूचना दें. सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जायेगा. एलआरपी में एएसआइ उपेंद्र यादव, एसआइ चंद्रमोहन सिंह, विजय कुमार दास समेत कई जवान शामिल थे.
कार्यकर्ता सम्मेलन आज: कोडरमा बाजार. प्रखंड स्तरीय राजद कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को प्रखंड के खैरीडीह में आयोजित किया गया है. बतौर मुख्य अतिथि राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी विशेष रूप से मौजूद रहेंगी. यह जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव ने बताया की 24 जनवरी को सतगावां स्थित पेट्रो में 27 को डोमचांच व 29 जनवरी को मरकच्चो स्थित पंचखेरो में पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तरीय सभी कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement