Advertisement
रक्तदान ही महादान होता है: जिप अध्यक्ष
शहीदों के सम्मान में माहुरी भवन में लगा रक्तदान शिविर शिविर में झुमरीतिलैया के तमाम संगठन हुए शामिल झुमरीतिलैया. केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति के तत्वावधान में झुमरीतिलैया माहुरी नवयुवक समिति की ओर से शहीदों के सम्मान में मंगलवार को झुमरीत्तिलैया स्थित माहुरी भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया. कार्यक्रम में माहुरी नवयुवक समिति डोरंडा, परसाबाद […]
शहीदों के सम्मान में माहुरी भवन में लगा रक्तदान शिविर
शिविर में झुमरीतिलैया के तमाम संगठन हुए शामिल
झुमरीतिलैया. केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति के तत्वावधान में झुमरीतिलैया माहुरी नवयुवक समिति की ओर से शहीदों के सम्मान में मंगलवार को झुमरीत्तिलैया स्थित माहुरी भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया. कार्यक्रम में माहुरी नवयुवक समिति डोरंडा, परसाबाद व सरिया का भी सहयोग रहा.
शिविर का उदघाटन जिला परिषद की अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तर्वे, माहुरी वैश्य महामंडल के उपाध्यक्ष रवि कपसिमे ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में झुमरीतिलैया के तमाम संगठनों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता माहुरी नवयुवक समिति के अध्यक्ष रितेश लोहानी व संचालन केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति के उपाध्यक्ष पप्पू भदानी ने किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने रक्तदान को माहदान बताया. कहा कि हम रक्तदान से किसी की जीवन बचा सकते हैं. इसलिए सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तर्वे ने कहा कि हमारी समिति राज्य स्तर पर रक्तदान शिविर लगा रही है.
इस कड़ी में आज अंतिम शिविर झुमरीत्तिलैया में लगाया गया है, हमारा प्रयास जाती धर्म से ऊपर उठ कर संपूर्ण मानवता के लिए काम करना है. माहुरी वैश्य महामंडल के केंद्रीय उपाध्यक्ष रवि कपसिमे ने कहा जो कोडरमा के स्वतंत्रा सेनानी हैं, उनके नाम पर पार्क और जो भी नया विकास का कार्य हो, उसका नामकरण होना चाहिए. मौके पर मंडल अध्यक्ष मुन्ना भदानी, सचिव प्रदीप पवन चौदह, केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति सचिव हरिमोहन तर्वे, रेडक्रॉस के प्रोग्राम डायरेक्टर मोहमद अलाउद्दीन ने अपनी अपनी बात रखीं. कार्यक्रम में मिथलेश सिन्हा, वार्ड पार्षद आशीष भदानी, दिनेश कुमार, राम शोल्क सिंह, दीप सिखा देवी, दीपाली भदानी, सुजाता देवी, सुषमा देवी समेत 107 लोगों ने रक्तदान किया.
एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक अनिल कुमार गुप्ता, शिक्षक पांडेय, हर्ष सेठ, आशीष पहाड़ी समेत 18 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया. मौके पर वार्ड पार्षद सविता लोहानी, ,आशीष भदानी, पिंकी जैन, रीता देवी, अजय कुमार वर्मा, दयानंद पवन चौदह, नीरज अठघरा, सुनील भदानी, संजय तर्वे, नवीन जैन, अभिषेक रंजन, साहिल भदानी, विशाल सेठ, प्रतीक कुमार, राहुल कपसिमे, शुभम कपसिमे, सागर सेठ, राजेश कपसिमे, सोनू पवन चौदह समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement