Advertisement
शीघ्र भुगतान करें धान की बकाया राशि : महादेव
24 हजार क्विंटल धान की ही खरीदारी हुई. 32 हजार 550 क्विंटल की राशि साढ़े चार करोड़ पैक्सों को दी गयी. कोडरमा बाजार : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय किसान सभा जिला इकाई द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर में धरना दिया. इसके पूर्व स्थानीय कोलटेक्स से धरना स्थल तक जुलूस की […]
24 हजार क्विंटल धान की ही खरीदारी हुई.
32 हजार 550 क्विंटल की राशि साढ़े चार करोड़ पैक्सों को दी गयी.
कोडरमा बाजार : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय किसान सभा जिला इकाई द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर में धरना दिया. इसके पूर्व स्थानीय कोलटेक्स से धरना स्थल तक जुलूस की शक्ल में पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक द्वारा किया गया.
जुलूस समाहरणालय पहुंच कर धरना में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता सभा के जिला संयोजक सुदामा यादव व संचालन प्रकाश रजक ने किया. मौके पर भाकपा जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में एक लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य था. मगर मात्र 24 हजार क्विंटल धान की ही खरीदारी हुई. जबकि 32 हजार 550 क्विंटल की राशि साढ़े चार करोड़ पैक्सों को दी गयी. विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक धान क्रय केंद्र नहीं खुल पाया है, किसानों के धान का पैसा नहीं मिल पाया है.
प्रकाश रजक ने कहा कि गेहूं, चना, सरसों बीज वितरण में गड़बड़ी है. वक्ताओं ने धान के बिचौलियागिरी को भगाने किसानों को उनका उचित अधिकार देने की मांग की. धरना के बाद डीसी के नाम नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर काली सिंह, रामेश्वर चौधरी, रमेश यादव, अर्जुन यादव, सोनिया देवी, महेश सिंह, द्वारिका पंडित, गीता देवी, चंद्रिका यादव, जीव लाल पंडित, रंजीत राम, कामेश्वर राणा, परमेश्वरी देवी, बहादुर प्रसाद, विजय दास, डोमी राणा, पुरुषोत्तम यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement