22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरआइटी के बच्चों ने मचाया धमाल

शिव वाटिका में हुआ आयोजन संस्थान गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध : रवींद्र कुमार झुमरीतिलैया : स्थानीय बाइपास रोड स्थित शिववाटिका में बुधवार को रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरआइटी) कोडरमा द्वारा फ्रेशर्स डे मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन रवींद्र कुमार व गया के एसी राजकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से […]

शिव वाटिका में हुआ आयोजन
संस्थान गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध : रवींद्र कुमार
झुमरीतिलैया : स्थानीय बाइपास रोड स्थित शिववाटिका में बुधवार को रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरआइटी) कोडरमा द्वारा फ्रेशर्स डे मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन रवींद्र कुमार व गया के एसी राजकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से की. साथ ही स्व. राधा गोविंद सिंह के चित्र पर माल्र्यापण किया.
इसके बाद संस्थान के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर धमाल मचा दिया. देर रात तक चले कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन रविंद्र कुमार ने कहा कि ऐसे संस्थान का मुखिया होने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
उन्होंने विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थी जिंदगी के हर सफर में सफलता हासिल करें. संस्थान गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार भी निभाये जाते हैं. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि यहां के विद्यार्थी देश के हर कोने में जाकर इस कॉलेज का नाम रोशन करेंगे. गया के एसी राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि सफलता की एकमात्र कुंजी है मेहनत. अगर हम विद्यार्थी जीवन में मेहनत करेंगे तो बड़े होकर इसका फायदा मिलेगा.
उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं व प्रथम वर्ष सत्र 2016-20 के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने समूह नृत्य, ब्रेक अप सांग प्रस्तुत किया. राहुल मिर्धा व कावेरी द्वारा प्रस्तुत गीत पर लोगों ने जमकर तालियां बजायी. दिप्तिका, साकिब, तान्या, राहुल, निशु, शुभम, विकास व अमित ने संयुक्त रूप से विभिन्न समयों पर कार्यक्रम का संचालन किया. स्वागत भाषण प्रो. सुमित सरकार ने दिया. विद्यार्थियों ने डांस के अलावा गेम, रैंप वाक, टेलेंट राउंड में भी अपनी प्रतिभा दिखायी.
मौके पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ श्रावणी राय, एकेडमिक डायरेक्टर सरबजीत राय, हेड एचआर नीता सिन्हा आदि मौजूद थे. फ्रेशर्स डे के सफल आयोजन में प्रो शैलेंद्र कुमार पांडेय, प्रो पुरुषोतम कुमार, प्रो सुमित सरकार, प्रो शिशिर कुमार झा, प्रो मुकेश कुमार राय, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो मीनू मिनाक्षी, प्रो पम्मी कुमारी के अलावा मैकनिकल इंजीनियरिंग के मनीष कुमार सिंह, सिविल के पवन कुमार सिंह, मैकनिकल के सरफराज रजा, सिविल के निखिल आनंद, इसीई की विजेता कुमारी, इइइ की सुष्मिता मंडल, सिविल की अंजली सिन्हा, इइइ की विनिता कुमारी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें