कोडरमा. गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा रोड झुमरीतिलैया की कमेटी के गठन को लेकर विवाद सामने आ गया है. गुरुवार को जहां एक गुट ने बैठक कर 18 फरवरी को चुनाव कराने का निर्णय लेने संबंधी विज्ञप्ति मीडिया में जारी की, वहीं शुक्रवार को सभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सलूजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि चुनाव करवाने जैसा कोई निर्णय नहीं हुआ है, बल्कि प्रबंधक कमेटी का चुनाव दो जुलाई 2013 को ही मुंशी सिंह छाबड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हो चुका है.
उस समय मुङो अध्यक्ष चुना गया था. साथ ही यह अधिकार मिला था कि कार्यकारिणी का चुनाव व गुरुनानक भवन की कमेटी का चुनाव करायें. इसके बाद 16 जुलाई को कमेटी की घोषणा की गयी. उन्होंने कहा है कि हटाये गये पूर्व कोषाध्यक्ष व गुरुनानक भवन के पूर्व अध्यक्ष जबरन गुरुद्वारा तथा गुरुनानक भवन पर कब्जा करना चाहते हैं, क्योंकि इन दोनों ने 2008 से लेकर 2013 तक का हिसाब नहीं दिया है. हिसाब में काफी गड़बड़ी थी.