22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं गुजरात का मंदिर, तो कहीं बन रहा स्वर्ण मंदिर का प्रारूप

शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे कोडरमा जिले में जहां उल्लास, उमंग के साथ भक्ति का माहौल है, वहीं पूजा को लेकर एक से बढ़ कर एक पंडाल तैयार किये जा रहे हैं. कई जगहों पर पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है, तो कई जगहों पर युद्ध स्तर से काम जारी […]

शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे कोडरमा जिले में जहां उल्लास, उमंग के साथ भक्ति का माहौल है, वहीं पूजा को लेकर एक से बढ़ कर एक पंडाल तैयार किये जा रहे हैं. कई जगहों पर पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है, तो कई जगहों पर युद्ध स्तर से काम जारी है.
बुधवार को प्रभात खबर की झुमरीतिलैया टीम ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा कर जानने की कोशिश की कि इस बार दुर्गापूजा पर कहां विशेष तैयारी है, कहां का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. शहर में विभिन्न जगहों पर करीब नौ पूजा पंडाल व पूजा समितियों द्वारा दुर्गापूजा किये जाने की जानकारी है. इन नौ जगहों पर टीम गयी और यहां हो रही तैयारी और पूजा पंडाल के बारे में जानकारी ली. इस बार कहीं गुजरात का मंदिर तो कहीं स्वर्ण मंदिर का प्रारूप तो दिखेगा ही, राजस्थान के राज घराना का मंदिर, गुजरात के मच्छेश्वरी मंदिर का प्रारूप भी आकर्षण का केंद्र होगा. शहर के बेलाटांड़ कला मंदिर में सार्वजनिक पूजा समिति द्वारा तिब्बत का प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. इधर, नवरात्र के चौथे दिन भक्तों ने माता के चौथे रूप कुष्मांडा दुर्गा का ध्यान किया और पूजा-अर्चना की. पूजा को लेकर सुबह शाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से उमड़ने लगी है.
झुमरीतिलैया का अड्डी बंगला की दुर्गापूजा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी विशेष होगी. यहां इस बार साउथ के मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है. कोलकता पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने पूजा पंडाल का निर्माण किया है. अड्डी बंगला में दुर्गा पूजा की शुरुआत वर्ष 1924 में ही हुई थी. इस बार पूजा का यहां 92वां वर्ष है. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंघानिया, सचिव बबलू सोनकर, कोषाध्यक्ष कमल सोनकर आदि लगे हैं.
मडुआटांड़ में काफी वर्षों से दुर्गापूजा बंगाली रीति-रिवाज से होती आ रही है. ऐसे में यहां का पूजा आकर्षण का केंद्र होता है. मडुआटांड़ में इस बार गौतम बुद्धा की आकृति का पूजा पंडाल तैयार किया गया है. यहां पिछले 47 वर्षों से पूजा हो रही है. बंगाल कोलकता के कलाकारों ने पूजा पंडाल को तैयार किया है. मडुआटांड़ में तारकनाथ दत्ता की अगुवाई में दुर्गापूजा धूमधाम से मनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें